Avoid these plants near house | Vastu Tips | घर के पास ये पौधे होते हैं मनहूस | Boldsky

2017-06-05 19

If you want to bring happiness and prosperity to your home, then there are some things in Vastu Shastra that have a great effect in our lives. As we keep anything in our house, we should take care of our direction. Do you know, according to Vastu Shastra, there are some plant and trees that can attract negative vibe. Check out more about this issue in this video

अगर आप अपने घर में सुख-समृद्धि लाना चाहते हैं तो वास्तुशास्त्र की कुछ ऐसी बातें होती हैं जिनकी ओर ध्यान देना ज़रूरी होता है | वास्तुशास्त्र में घर की रसोई से लेकर घर के कमरे तक किस दिशा में होने चाहिए ये सब बताया गया है। क्या आपको पता हैं वास्तुशास्त्र के हिसाब से आपके घर के आस-पास के पेड़ भी आपके लिए नकारात्मक हो सकते है। साथ ही ये पेड़ घर में नकारात्मक ऊर्जा को भी जगह देते हैं आज हम आपको बतायेगे कौन-से ऐसे पेड़ ओर पौधे हैं है जो अशुभ माने जाते है। साथ ही हम ये भी बताएँगे की कैसे इनकी नकारात्मकता मिटाई जा सकती है |